पितृ पक्ष में
क्या करें
29 सितम्बर-14 अक्टूबर 2023
पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दोपहर के समय मिट्टी या तांबे के पात्र में काला तिल, जौ, अक्षत, हलकी सुगंध वाले श्वेत पुष्प दाल कर तर्पण करें।
रोजाना गाय, कुत्ते, कौए का ग्रास निकालें तथा जरूरतमंद को अनाज का दान दें।
यदि कुंडली में पितृ दोष का निर्माण हो रहा हो तो रोजाना पितरों के लिए शिव मंदिर शिवलिंग के पास में देशी घी का आंटे का दीपक जलाएं।
रोजाना एक जल से भरे पात्र में सरसों के तेल का दीपक रखकर दक्षिण के ओर मुख करके जलाएं जिसे घर के मुख्य द्वार पर रखें।
पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन गौ, कुत्ते और कौए का भोजन निकलने के पश्चात ब्राह्मण को भोजन कराएं भोजन में पूरी और खीर अवश्य रखें।